तीन हमलावरों ने घेरकर हर्षित को मारी गोली, आरोपी की तलाश जारी
हर्षित को नया मुरादाबाद में तीन हमलावरों ने घेरकर गोली मारी थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और कार के जरिए आरोपियों तक पहुंच गई। तीनों हमलावर डूडा संविदा कर्मी हर्षित ठाकुर से परिचित हैं। पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई कि सभी ने साथ में बैठकर शराब पी थी। इसके बाद ही किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस घटना को अंजाम देने में शामिल रहा एक आरोपी पहले भी मझोला क्षेत्र में हत्या के मामले में जेल जा चुका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 20:26 IST
तीन हमलावरों ने घेरकर हर्षित को मारी गोली, आरोपी की तलाश जारी #SubahSamachar