Lakhimpur Kheri: दुधवा के जंगल में उछल-कूद करते दिखे तीन भालू, नजारा देखकर सैलानी हुए गदगद
लखीमपुर खीरी के दुधवा नेशनल पार्क में देश-विदेश से जंगल सफारी का आनंद लेने आने वाले सैलानियों को इन दिनों बाघों और भालुओं के भी दीदार हो रहे हैं। बुधवार को सुबह की पाली में दक्षिण सोनारीपुर रेंज में सफारी का लुत्फ उठाने गए सैलानियों को एक साथ तीन भालू उछल कूद करते नजर आए। यह नजारा देख सैलानी खुशी से झूम उठे। भालू जंगल से निकलकर काफी देर तक सड़क पर उछल कूद करते रहे। इसके बाद वे फिर जंगल की ओर चले गए। सैलानियों ने इस दृश्य की फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 17:13 IST
Lakhimpur Kheri: दुधवा के जंगल में उछल-कूद करते दिखे तीन भालू, नजारा देखकर सैलानी हुए गदगद #SubahSamachar
