Palwal News: पलवल में तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ, खेल युक्त-नशामुक्त हरियाणा थीम पर साइक्लोथॉन
पलवल में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ खेल युक्त-नशामुक्त हरियाणा थीम पर साइक्लोथॉन से हुआ। हरियाणा सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि और खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। दोनों मंत्रियों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम से स्वयं साइकिल चलाकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। विपुल गोयल ने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने भारतीय हॉकी को विश्व पटल पर पहचान दिलाई और ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे मेजर ध्यानचंद के जीवन से प्रेरणा लेकर खेलों पर ध्यान केंद्रित करें। खेल न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह जीवन में अनुशासन और समर्पण का भाव पैदा करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 12:27 IST
Palwal News: पलवल में तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ, खेल युक्त-नशामुक्त हरियाणा थीम पर साइक्लोथॉन #SubahSamachar