पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीम गठित

इंदाना गांव में शनिवार को पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में पुलिस द्वारा 16 नामजद सहित 76 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जबकि पुलिस द्वारा तीन महिला सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। जिनमें से आठ को जेल भेज दिया गया है। जबकि पांच को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। मौके से पुलिस ने एक पिस्टल व पांच कारतूस भी बरामद किए हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। उक्त जानकारी पुन्हाना डीएसपी जितेंद्र कुमार राणा ने पत्रकारवार्ता के दौरान दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीम गठित #SubahSamachar