मोगा में 260 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवक गिरफ्तार

मोगा अजीतवाल पुलिस ने 260 ग्राम हेरोइन सहित तीन युवकों को काबू कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली ने बताया कि वीरवार को मोगा अजीतवाल पुलिस गश्त के दौरान थी, जब उन्हें एक खास मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक हेरोइन बेचने के इरादे से मोटरसाइकिल पर टुडीके रोड की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत नाका लगाकर कार्रवाई की और तीनों युवकों को काबू किया। तलाशी के दौरान उनके पास से 260 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कर्णदीप सिंह निवासी जंडियाला गुरु, लवप्रीत सिंह निवासी अजनाला और गोविंद सिंह निवासी जंडियाला गुरु के रूप में हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 16:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मोगा में 260 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवक गिरफ्तार #SubahSamachar