महेंद्रगढ़: मोहल्ला सैनीपुरा से महाराणा प्रताप चौक तक निकाली गई तिरंगा यात्रा

हर घर तिरंगा अभियान के तहत वीरवार को मोहल्ला सैनीपुरा से महाराणा प्रताप चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा को महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उपमंडल अधिकारी कनिका गोयल भी मौजूद रहीं। बारिश की परवाह ना करते हुए लोगों ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया। तिरंगा यात्रा मोहल्ला सैनीपुरा से शुरू होकर 11 हट्टा बाजार मार्ग, भगवान परशुराम चौक, सब्जी मंडी मार्ग, आंबेडकर चौक, तुला राम चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक पर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान विभिन्न संगठनों से जुडे़ लोगों, विद्यार्थियों, भाजपा पदाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने भारत माता की जयकारों और देशभक्ति गीतों से शहर में देशभक्ति का संदेश दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 19:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


महेंद्रगढ़: मोहल्ला सैनीपुरा से महाराणा प्रताप चौक तक निकाली गई तिरंगा यात्रा #SubahSamachar