गुरुग्राम में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि, स्मृति परेड का किया गया आयोजन

पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर शहीद पुलिस पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजली दी गई। पुलिस उपायुक्त विकास अरोड़ा ने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर शहीद हुए पुलिसकर्मियों के स्मरण करते हुए पुष्प अर्पित किए । पुलिस गार्द द्वारा शहीदों को सलामी दी गई तथा दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 66 वर्ष पहले 21 अक्तूबर 1959 को डीएसपी कर्म सिंह के नेतृत्व में भारतीय पुलिस के 20 सिपाहियों की एक छोटी सी टुकड़ी लद्दाख में मौजूद थे। उसी दौरान चीन की सेना ने टुकड़ी पर घात लगाकर आक्रमण कर दिया था। भारतीय पुलिस की इस छोटी सी टुकड़ी के जवानों ने भारी संख्या में आए चीनी सेना के हमले का डटकर मुकाबला किया और मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 20:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गुरुग्राम में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि, स्मृति परेड का किया गया आयोजन #SubahSamachar