VIDEO : पत्नी से चल रहा था मुकदमा तो परेशान पति ने फंदा लगाकर जान दी
पत्नी से चल रहे मुकदमे से परेशान होकर युवक ने मंगलवार रात फंदा लगाकर जान दे दी। इंस्पेक्टर बबेरू बलराम सिंह ने बताया कि पत्नी से भरण-पोषण का मामला चल रहा था। परिजनों का कहना है कि इसी के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पतवन गांव निवासी सुशील कुमार वर्मा (26) ने रात साढ़े नौ बजे घर के पीछे बने कच्चे मकान के कमरे में रस्सी से छप्पर की धन्नी से फंदा लगा लिया। कुछ देर बाद उसकी बहन रामा खाना लेकर गई तो कमरे की कुंडी अंदर से बंद मिली। पिता छेद्दू वर्मा ने छप्पर खोलकर देखा तो उसका शव फंदे से लटक रहा था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। पिता के मुताबिक, सुशील खेती बाड़ी करता था। वर्ष 2023 में उसकी डिंगवाही गांव की नीतू के साथ शादी हुई थी। अगस्त 2024 में नीतू घरेलू कलह के चलते अपने मायके चली गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 19:45 IST
पत्नी से चल रहा था मुकदमा तो परेशान पति ने फंदा लगाकर जान दी #SubahSamachar