नारनौल में होटल पर तोड़फोड़ करने व रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, बाकी तलाश जारी
होटल पर तोड़फोड़ करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने थाना नांगल चौधरी क्षेत्र में होटल पर तोड़फोड़ करने, रंगदारी मांगने और पैसे लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। थाना नांगल चौधरी और सीआईए नारनौल की पुलिस टीम ने त्वरित संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों नायन निवासी दयाराम और विष्णु को गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने राजस्थान क्षेत्र से पकड़ा है। आरोपी दयाराम पर पहले भी अन्य मामले दर्ज हैं। प्रारंभिक पूछताछ में चुनावी रंजिश का मामला सामने आया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देश पर लगातार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शिकायतकर्ता नांगल सोडा निवासी महेंद्र ने शिकायत दी कि जयपुर रोड के पास उसने खुद की जमीन में लक्की के नाम से होटल कर रखा है। एक दिसंबर को वह होटल पर था, उसी समय 5/6 लड़के होटल पर आए, जिन्होंने काउंटर पर से कुछ सामान लिया। सामान के पैसे मांगे तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और मारपीट करके चले गए। करीब 2 घंटे बाद वही 5/6 लड़के तीन बाइकों पर बैठकर आए और आते ही कहने लगे कि अगर होटल चलाना है तो हर महीने रुपये देने पड़ेंगे। इसके बाद उन्होंने लोहे की रॉड, डंडों से होटल में तोड़फोड़ की और होटल के गल्ले से करीब दस हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद होटल से बाहर आकर गाड़ियों को भी तोड़ दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 11:45 IST
नारनौल में होटल पर तोड़फोड़ करने व रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, बाकी तलाश जारी #SubahSamachar
