दो अभियुक्त पुलिस से मुठभेड़ में घायल, VIDEO

कोपागंज पुलिस ने बीती रात स्थानीय थाना क्षेत्र के टड़ियाव के पास गत दिनों स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट कांड में शामिल 50- 50 हजार रुपए के इनामी शामिल रविकांत उर्फ रवि चौहान (21) निवासी कोइरियापार और राहुल यादव (25) निवासी नगरीपार थाना मुहम्मदाबाद गोहना को एसओजी और कोपागंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुखबिर की सूचना पर कोपागंज थाना के देईथान के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2026, 09:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दो अभियुक्त पुलिस से मुठभेड़ में घायल, VIDEO #SubahSamachar