जींद: करसोला गांव में दो झोटों की चोरी, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला
जुलाना क्षेत्र के करसोला गांव में बीती 29 नवंबर की रात को चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है, जहां गांव की पंचायत के दो झोटे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए। पंचायत ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी। गांव के सरपंच महेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पंचायत ने करीब दो वर्ष पूर्व इन दोनों झोटों को लगभग 4 लाख रुपये की लागत से खरीदा था। ग्राम पंचायती उपयोग के लिए पाले गए ये झोटे गांव की संपत्ति माने जाते थे। सरपंच ने बताया कि रात के समय चोरों ने सुनसान मौके का फायदा उठाते हुए दोनों झोटों को चोरी कर लिया और उन्हें गांव से बाहर कहीं ले गए। घटना का पता चलने के बाद ग्रामीणों ने आस-पास के क्षेत्रों में झोटों की काफी तलाश की, लेकिन घंटों की खोजबीन के बावजूद झोटों या चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और पंचायत ने इसे बड़ी क्षति बताया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम आसपास के गांवों, रास्तों और संभावित क्षेत्रों में तलाश कर रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास की गतिविधियों की भी जांच की जा रही है, ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके। पंचायत ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले की जल्द से जल्द गहन जांच कर चोरों को गिरफ्तार किया जाए और गांव की संपत्ति को वापस दिलाया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 12:30 IST
जींद: करसोला गांव में दो झोटों की चोरी, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला #SubahSamachar
