फिरोजपुर में बाइक और मोबाइल छीनने वाले गिरोह के दो सदस्य काबू

फिरोजपुर पुलिस ने बाइक छीनने व चोरी करने के अलावा मोबाइल छीनने वाले गिरोह के दो सदस्यों को काबू किया है। इनके पास से पांच बाइकें, एक एक्टिवा व चार मोबाइल बरामद हुए हैं। थाना सिटी पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। थाना सिटी पुलिस की टीम शहीद ऊधम सिंह चौंक के पास गश्त कर रही थी कि मुखबिर ने इत्तलाह दी कि आरोपी गुरमीत उर्फ निका वासी जनता प्रीत नगर व गुरप्रीत उर्फ गुरी वासी बस्ती निजामुद्दीन लोगों से बाइक छीनने और चोरी करने के अलावा लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं। इस समय छीनी हुई बाइक को बेचने के लिए मालवा खालसा स्कूल के पास ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस ने बताई हुई जगह पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को काबू किया। पूछताछ दौरान इनके पास से चोरी की गई पांच बाइकें,एक एक्टिवा और चार मोबाइल बरामद हुए हैं।थाना सिटी पुलिस ने आरोपी गुरमीत और गुरप्रीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 08:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फिरोजपुर में बाइक और मोबाइल छीनने वाले गिरोह के दो सदस्य काबू #SubahSamachar