भीतरगांव में कान्हा के हाथों मारा गया अत्याचारी कंस, भीड़ में गूंजा ...वंशी वाला जीत गया
भीतरगांव कस्बे में चल रही 149वीं श्रीकृष्ण लीला बुधवार की रात कंस वध के साथ समाप्त हो गयी। अंतिम दिन भगवान कान्हा भाई बलदाऊ और ग्वाल बालों के साथ यमुना रूपी तालाब किनारे जाकर कालिया नाग का मान मर्दन किया। इसके बाद मेला मैदान में कंस वध का मंचन हुआ। कंस वध देखने के लिये लगभग दस हजार दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। भीतरगांव सब इंस्पेक्टर गगन मिश्रा की अगुवाई में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 21:11 IST
भीतरगांव में कान्हा के हाथों मारा गया अत्याचारी कंस, भीड़ में गूंजा वंशी वाला जीत गया #SubahSamachar
