हिसार: एआई से एडिट फोटो सोशल मीडिया में डाल कर अपनी खीज मिटा रहे कांग्रेसी: उमेद सिंह लोहान

इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश संगठन मंत्री उमेद सिंह लोहान ने कहा कि इनेलो की रोहतक रैली ने प्रदेश की राजनीति में बड़े बदलाव की शुरुआत कर दी है। इस रैली के बाद बौखलाए कुछ कांग्रेसी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एआई का प्रयोग कर कुछ एडिट फोटो सोशल मीडिया में डाल कर अपनी खीज मिटा रहे हैं। जिन लोगों ने जयप्रकाश को लोकसभा चुनाव में वोट देकर सांसद बताया आज वही सांसद जेपी उन लोगों को झूठा व नकली बता रहे हैं। यह रैली में पहुंचने वाले लोगों का अपमान है। हिसार में एक निजी होटल में रविवार को मीडिया से बातचीत में हिसार सांसद जयप्रकाश जेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जेपी पिता-पुत्र के गीत गाने में ही व्यस्त हैं। कांग्रेस बड़े नेताओं को पार्टी में खुड्डे लाइन कर देती है। सीएम रहे चौधरी भजनलाल, चौधरी बंसीलाल को अपनी कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बनानी पड़ी थी। अगर समय बदला तो जयप्रकाश जेपी को अपनी पुरानी पार्टी में वापस भी आना पड़ सकता है। राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता। इनेलो का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है । इनेलो छोड़ कर गए काफी लोग इनेलो में वापस जुड़ेंगे। उमेद सिंह लोहान ने कहा कि सांसद जयप्रकाश ने संपत सिंह को रिटायर बता रहे हैं। कांग्रेस भले ही उनको रिटायर बता रहे हों हमें तो ऐसे अनुभवी लोगों की जरूरत हैं। ताऊ देवीलाल के साथ काम कर चुके ऐसे नेताओं का पार्टी हमेशा सम्मान करती है। प्रदेश के राजनेताओं में सबसे बुद्धिजीवी लोगों में उनकी गिनती है। अपने राजनीतिक गुरु स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की जयंती के कार्यक्रम में जाने पर किसी को भी उनके प्रति गलत शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। पार्टी में शामिल होना न होना उन पर निर्भर करता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 12:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार: एआई से एडिट फोटो सोशल मीडिया में डाल कर अपनी खीज मिटा रहे कांग्रेसी: उमेद सिंह लोहान #SubahSamachar