Una: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने चिंतपूर्णी मंदिर में शीश नवाया, माता रानी के चरणों में पुत्री के विवाह का निमंत्रण पत्र अर्पित कर दिया न्योता

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बुधवार को विश्वविख्यात शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचे। उन्होंने माता रानी के चरणों में अपनी पुत्री के विवाह का निमंत्रण पत्र अर्पित कर आशीर्वादोत्सव का न्योता दिया। इस अवसर पर उनकी पुत्री डॉ. आस्था अग्निहोत्री और होने वाले दामाद एसडीएम अंब सचिन शर्मा भी साथ रहे। उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर शीश नवाया, पवित्र हवन में आहुति अर्पित की तथा सभी के सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य एवं शांति की कामना की। उन्होंने बताया कि माता चिंतपूर्णी मंदिर में लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से भव्य भवन निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 8 अगस्त 2023 से सुगम दर्शन प्रणाली लागू की गई है, जिससे भीड़ प्रबंधन अधिक सुचारु हुआ है तथा वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को विशेष सुविधा मिल रही है। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन लंगर बुकिंग और ऑनलाइन दर्शन जैसी डिजिटल सेवाएं भी आरंभ की गई हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रसाद योजना के तहत 56.26 करोड़ रुपये की स्वीकृति माता चिंतपूर्णी मंदिर के लिए प्रदान की गई है, जिससे धार्मिक पर्यटन और आध्यात्मिक विरासत को सुदृढ़ किया जा रहा है। परंपरागत पूजा-पद्धति की शुद्धता बनाए रखने के लिए फरवरी 2025 में मंदिर न्यास के पुजारियों को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ऑनलाइन प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 20:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने चिंतपूर्णी मंदिर में शीश नवाया, माता रानी के चरणों में पुत्री के विवाह का निमंत्रण पत्र अर्पित कर दिया न्योता #SubahSamachar