Una: भूस्खलन से घरों को खतरा, पांच परिवारों को दूसरी जगह किया शिफ्ट

उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की पलाहटा पंचायत के गांव कुड बासा तथा गैहरा में भूस्खलन से घरों को खतरा पैदा हो गया है। वहीं, परिवार सदस्यों में दहशत का माहौल है। पांच परिवारों के सदस्यों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। रविवार को प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 13:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: भूस्खलन से घरों को खतरा, पांच परिवारों को दूसरी जगह किया शिफ्ट #SubahSamachar