Una: नंगल आईटीआई में लाखों की चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच

बीबीएमबी के ओडिटोरियम में हुई हजारों रुपये की चोरी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब नंगल आईटीआई में लाखों की चोरी हो जाने का मामला सामने आ गया। जिसकी लिखित शिकायत आईटीआई नंगल के प्रिंसिपल गुरनाम सिंह भलड़ी द्वारा पुलिस के पास कर दी है और पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात रविवार को हुई और आईटीआई स्टाफ को इस चोरी के बारे में उस समय पता चला जब सोमवार को स्टाफ आईटीआई पहुंचा। आईटीआई नंगल के प्रिंसिपल गुरनाम सिंह भलड़ी ने कहा कि आम दिनों की तरह शनिवार को स्टाफ आईटीआई के समस्त कमरों को ताला लगा गया और सोमवार जब स्टाफ आईटीआई पहुंचा तो देखा आईटीआई की वर्कशाप की खिड़की टूट हुई थी और चोर वर्कशॉप में लगी मशीनरी के बहुमूल्य पार्ट और भारी मात्रा में पड़ा लोहे का सामान चुरा ले गए थे। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस के पास कर दी है। उन्होंने कहा कि लगभग दो लाख रुपये से अधिक का नुकसान आईटीआई का हुआ है। उधर थाना प्रभारी इंसपेक्टर रोहित शर्मा ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 20, 2025, 15:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: नंगल आईटीआई में लाखों की चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच #SubahSamachar