ऊना: विधायक विवेक शर्मा ने किया डगोली पंचायत घर का उद्घाटन
विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायत डंगोली में नवनिर्मित पंचायत घर का उद्घाटन स्थानीय विधायक विवेक शर्मा ने किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और पंचायत घर बनने पर खुशी जताई। विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि पंचायत घर ग्रामीण विकास की योजनाओं का केंद्र होता है और इसके माध्यम से आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इस भवन के निर्माण से पंचायत स्तर पर बैठकों, जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 13:39 IST
ऊना: विधायक विवेक शर्मा ने किया डगोली पंचायत घर का उद्घाटन #SubahSamachar
