Una: राजली से गोबिंद सागर झील मार्ग पर जलजमाव समस्या गंभीर

राजली से गोबिंद सागर झील की ओर जाने वाली सड़क और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लठियानी लिंक रोड पूरी तरह नाले का रूप ले चुकी है। इस सड़क पर पैदल चलना भी कठिन हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के साथ नालियों का अभाव और बरसात के पानी का अवरुद्ध होना इस समस्या को और गंभीर बना रहा है। वर्षा के समय यह मार्ग लोगों के लिए बेहद असुविधाजनक और जोखिमपूर्ण हो जाता है। आवासीय क्षेत्र व स्कूल के निकट होने के कारण सुरक्षा और आवागमन की दृष्टि से यह मामला तुरंत समाधान का हकदार है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 11:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: राजली से गोबिंद सागर झील मार्ग पर जलजमाव समस्या गंभीर #SubahSamachar