जींद: बाबा बंदा सिंह बहादुर का जीवन भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए सिख गुरुओं और वीर योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर द्वारा दिया गया बलिदान इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। उनका साहस, त्याग और न्याय की स्थापना के लिए किया गया संघर्ष आज भी जन-जन को प्रेरित करता है। यह बात रविवार को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वें सालाना शहादत को समर्पित बाबा बंदा सिंह बहादुर की याद में 79 वां वार्षिक दीवान कार्यक्रम में कही। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि धर्म, मानवता और न्याय की रक्षा के लिए सिख गुरुओं ने अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। इसी परंपरा में वीर योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर ने अत्याचारों के विरुद्ध असाधारण साहस दिखाकर समाज में न्याय और समता की स्थापना की। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह बाबा बंदा सिंह बहादुर के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र के उत्थान के कार्यों में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 18:02 IST
जींद: बाबा बंदा सिंह बहादुर का जीवन भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर #SubahSamachar
