UP: मेरठ-करनाल हाईवे पर मुख्य द्वार पर कालिख से जय भीम लिखने से बवाल, ठाकुर समाज में रोष
मेरठ के सरूरपुर गांव गोटका में मेरठ-करनाल हाइवे स्थित मुख्य द्वार पर महाराणा प्रताप के बोर्ड पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने कालिख से जय भीम लिख दिया। सोमवार सुबह घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ठाकुर समाज के लोगों ने मौके पर पहुंचकर कड़ा विरोध जताया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि यह कृत्य समाज में आपसी वैमनस्य फैलाने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने आरोपियों की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और मुख्य द्वार से कालिख को साफ कराया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांत करते हुए आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस घटना के बाद क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस ने एहतियातन क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 12:00 IST
UP: मेरठ-करनाल हाईवे पर मुख्य द्वार पर कालिख से जय भीम लिखने से बवाल, ठाकुर समाज में रोष #SubahSamachar