रोहतक के टिटौली में धर्म परिवर्तन पर हुआ हंगामा, डीसी व एसपी को दी शिकायत
आर्य समाजी गांव टीटोली में धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद बना हुआ है। गांव में हाल ही में धर्म विशेष के लोगों व ग्रामीणों के बीच हाथापाई भी हुई। बुधवार को ग्रामीणों ने इस बारे में उपायुक्त सचिन गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया को शिकायत दी है। बुधवार को ग्रामीणों की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि टिटौली गांव में वैदिक धर्म मानने वाले आर्य रहते हैं। हमारे यहां कोई जात-पात, छुआछूत का भेदभाव नहीं है। कुछ महजवी लोग समाज को तोड़ने का काम कर रहे है। इसी कड़ी में कुछ लोग ग्रामीणों को सनातन धर्म से विमुख कर उनका धर्मातरण करते हैं। यह अनैतिक कार्य कानूनी दृष्टिकोण से सामाजिक अपराध है। इसकी रोकथाम करना सभी हिंदुस्तानियों का कर्तव्य कर्म है। प्रशासन को भी इसकी रोकथाम सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि समाज में भाईचारा बना रहे। ऐसी ही घटना शुक्रवार दोपहर को गांव के एक आर्य वाल्मीकि परिवार में घटी। यहां विनोद, रीना, एपीजे दास, पोल्मणि धर्म विशेष का प्रचार कर रहे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 14:44 IST
रोहतक के टिटौली में धर्म परिवर्तन पर हुआ हंगामा, डीसी व एसपी को दी शिकायत #SubahSamachar
