उरई में दर्दनाक हादसा: पोती की मौत के बाद दादा ने भी तोड़ा दम, दादी और पोता बीमार…उपचार जारी
उरई में उल्टी-दस्त से पौत्री की मौत हो गई। इसकी जानकारी दादा को हुई, तो कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। वहीं, दादी व पौत्र बीमार हैं, जिनकी इलाज जारी है। जानकारी पर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है। पौत्र का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। डॉक्टर फूड प्वाइजनिंग की बात से इनकार कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 10, 2025, 13:28 IST
उरई में दर्दनाक हादसा: पोती की मौत के बाद दादा ने भी तोड़ा दम, दादी और पोता बीमार…उपचार जारी #SubahSamachar
