बायर बोले- बेजोड़ हैं भारतीय कालीन, निर्यातकों को अच्छे कारोबार की उम्मीद, VIDEO
अंर्तराष्ट्रीय कालीन मेला में आए आयातकों ने कहा कि भारतीय कालीन बेजोड़ है। डिजाइनिंग से लेकर बुनाई और क्वालिटी का कोई मुकाबला नहीं। जिसके कारण वे भारत में कालीन व्यापार को लेकर उत्साहित होते हैं। हालांकि जनपदवासियों की तरह उन्हें भी जिले में पंच सितारा होटल की कमी महसूस होती है। वाराणसी से भदोही आने-जाने में लगने वाले समय और थकान आयातकों की समस्या होती है। भदोही में पंच सितारा होटल के निर्माण की जिम्मेदारी शासन की ओर से भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) को दी गई थी। बीडा ने इसके लिए एक्सपो मार्ट के पास ही 3300 वर्ग मीटर का प्लाट भी छोड़ा है, लेकिन पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप माॅडल के तहत बनाए जाने वाले इस होटल को लेकर कोई संस्था आगे नहीं आ रही है। दूसरी तरफ निर्यातकों ने भी कालीन मेले को उम्मीद के मुताबिक बताया है। कहा कि जो बॉयर आ रहे हैं। उनसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अमेरिकी टैरिफ का असर जरूर है, लेकिन बॉयर इंट्रेस्टेट भी दिख रहे हैं। अभी तीन दिनों का मेला बाकी है। अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 13:19 IST
बायर बोले- बेजोड़ हैं भारतीय कालीन, निर्यातकों को अच्छे कारोबार की उम्मीद, VIDEO #SubahSamachar
