विमुक्त दिवस पर लखनऊ में उठी पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने की मांग

राजधानी लखनऊ में भारतीय समाज दल ने रविवार को विमुक्त दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राजभर, लोधी, निषाद, पासी समाज ने विमुक्त जनजाति के विकास के लिए 12.5 फीसदी आरक्षण की मांग की। इस मौके पर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इसमें भारतीय समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण राजभर ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत ने इन जातियों के खिलाफ 1871 से 1924 तक काले कानून बनाकर इन्हें शिक्षा और जमीन के अधिकार से वंचित कर दिया था। इसके कारण इनका सामाजिक व आर्थिक विकास रुक गया। आज भी यह समाज पिछड़ेपन और उपेक्षा का शिकार है। उन्होंने सरकार से विमुक्ति जनजाति आरक्षण 12.5 प्रतिशत लागू करने के साथ वंशजों को सेनानी पेंशन व सम्मान का दर्जा देने की मांग की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 19:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


विमुक्त दिवस पर लखनऊ में उठी पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने की मांग #SubahSamachar