उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन, VIDEO

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। अर्पणा यादव शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचीं। उन्होंने बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का दर्शन किया। मीडिया से बातचीत के दौरान अर्पणा यादव ने कहा कि हर किसी को महादेव के दर्शन अवश्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि काशी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को लगातार बड़ी-बड़ी सौगातें दी हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जनता को अनेक योजनाओं का लाभ मिल रहा है और वह हर आम जनमानस की समस्याओं को दूर करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वाराणसी से लगातार प्रधानमंत्री की जीत जनता के विश्वास और आशीर्वाद का परिणाम है। मैं यही कामना करती हूं कि महादेव की कृपा सब पर बनी रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन, VIDEO #SubahSamachar