VIDEO: अयोध्या के एक घर में विस्फोट: मृतकों की संख्या छह हुई, मलबे में एक और शव मिला
अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगलाभारी गांव के एक घर में विस्फोट में मरने वालों की संख्या अब छह हो गई है। जेसीबी से मलबा हटाने के दौरान एक और शव बरामद हुआ है। लापता महिला मृतक रामकुमार गुप्ता की साली थी। पुलिस कल शाम से उसकी तलाश कर रही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 10, 2025, 13:46 IST
VIDEO: अयोध्या के एक घर में विस्फोट: मृतकों की संख्या छह हुई, मलबे में एक और शव मिला #SubahSamachar
