VIDEO: बलिदानियों के नाम जलाए 501 दीपक, शहीद स्मारक पर दीया जलाकर दी गई श्रद्धांजलि

प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास के तत्वावधान में दीपावली की पूर्व संध्या पर नगर के शहीद स्मारक स्थल पर एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 501 दीपक जलाकर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले आठ वर्षों से लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की आज़ादी और सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को याद करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने भावुक होकर कहा, "हम उन्हें याद करते हैं, जो लौटकर घर नहीं आते। कार्यक्रम में प्रदेश संरक्षक घनश्याम वाजपेई, प्रदेश प्रचार प्रमुख अमरनाथ मिश्र, महिला विंग अध्यक्ष एकता जायसवाल समेत कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर दीप जलाए और शहीदों को नमन किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 19:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: बलिदानियों के नाम जलाए 501 दीपक, शहीद स्मारक पर दीया जलाकर दी गई श्रद्धांजलि #SubahSamachar