VIDEO: डीआरएम ने सुल्तानपुर जंक्शन का किया निरीक्षण, जानी विकास कार्यों की हकीकत
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सुनील कुमार वर्मा शुक्रवार को विशेष ट्रेन से सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन पहुंचे। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कार्यों की प्रगति पर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं, राजस्व वसूली तथा स्टेशन की अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अफसरों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने पार्सल भवन का भी जायजा लिया। जब उन्होंने पार्सल सेक्शन के जिम्मेदार कर्मचारियों से प्रतिबंधित सामानों के बारे में पूछा तो कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। इस पर डीआरएम ने नाराजगी जताई और दो दिनों के भीतर प्रतिबंधित सामानों की सूची रेलवे पार्सल में भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने दिवाली पर्व को देखते हुए विस्फोटक व प्रतिबंधित सामग्री की कड़ी चेकिंग के आदेश भी दिए। डीआरएम ने ठेकेदारों को निर्धारित समय में कार्य पूरा करने की हिदायत दी। साथ ही रेलवे यूनियन भवन के विस्तार और शिफ्टिंग पर यूनियन पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि प्रस्ताव मिलने पर सुल्तानपुर से प्रतिदिन दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही लखनऊ से वाराणसी के बीच मेमो ट्रेन चलाने की संभावना पर भी चर्चा की गई। निरीक्षण में रेलवे के दर्जनों अधिकारी शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 10, 2025, 14:06 IST
VIDEO: डीआरएम ने सुल्तानपुर जंक्शन का किया निरीक्षण, जानी विकास कार्यों की हकीकत #SubahSamachar
