VIDEO: एसआईआर अभियान की पड़ताल: कहीं किट नहीं लिए तो कहीं घर-घर बीएलओ बांट रहे फार्म
अमेठी सिटी। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चल रहा है। चार दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में 14.36 लाख मतदाताओं की घर-घर जाकर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) फार्म भरवा जांच करेंगे। आखिरी बार एसआईआर 2003 में हुआ था। एसआईआर के लिए 1489 बीएलओ तैनात किए गए हैं। बीएलओ की निगरानी एप से हो रही है। बीएलओ ने फार्म बांटे या नहीं, एकत्र करने और उनकी फीडिंग तक सब ऑनलाइन है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं। एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष या उससे अधिक के युवा मतदाता बनने के लिए फार्म-छह भर सकेंगे। सभी बीएलओ तीन बार मतदाता के घर जाएंगे। पहले चरण में घर जाकर फार्म बांटेंगे। दूसरे चरण में फार्म एकत्र करेंगे। दो चरणों में यदि फार्म भर जाएगा, तो तीसरे चरण शेष फार्म भ्रवाएंगे। तीन बार यदि किसी मतदाता के घर जाने पर फार्म नहीं भरा जाता तो उस मतदाता को सूची से विलोपित किया जा सकता है। ऐसे घर जो बंद मिलेंगे, उनके दरवाजे के नीचे फार्म सरकाया जाएगा। फार्म चस्पा भी किया जा सकता है। रविवार को गौरीगंज की ग्राम पंचायत ऐठा में तैनात बीएलओ पवन कुमार तेलिन का पुरवा में मतदाताओं को फार्म वितरित करते मिले। उन्होंने बताया कि गांव में 1058 मतदाता हैं। एक मतदाता का दो फार्म है, एक फार्म मतदाता को देना है। इस फार्म में मतदाता को अपनी जन्मतिथि, आधार नंबर, पिता, माता, पति, पत्नी का नाम, उपलब्ध है तो पिता, माता, पति, पत्नी का ईपीआईसी नंबर के अलावा पिछले वर्ष एसआईआर की मतदाता सूची में संबंधित मतदाता का विवरण कॉलम में भरना है। बताया कि फार्म वितरण के दो दिन बाद भरा हुआ फार्म मतदाताओं से लेकर उसे पोर्टल पर चढ़ाया जाना है। ग्रामीण जोखन लाल व श्रवण कुमार ने बताया कि बीएलओ की ओर से फार्म भरने के लिए दिया गया है। नहीं मिली है अभी किट रविवार को गौरीगंज की ग्राम पंचायत सकरावां में अभियान की पड़ताल की गई तो यहां ग्रामीणों को एसआईआर अभियान की कोई जानकारी नहीं है। इस गांव के बीएलओ इकरार अहमद से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी उन्हें किट नहीं मिली है। इसलिए अभी फार्म वितरण का कार्य शुरू नहीं हुआ। किया जा रहा निरीक्षण तहसीलदार सूरज प्रताप ने बताया कि एसआईआर अभियान चल रहा है। सभी बीएलओ को किट प्रदान की गई है। निरीक्षण कर बीएलओ को को निर्देशित किया जा रहा है। कहा कि जो बीएलओ कार्य में लापरवाही करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 16:09 IST
VIDEO: एसआईआर अभियान की पड़ताल: कहीं किट नहीं लिए तो कहीं घर-घर बीएलओ बांट रहे फार्म #SubahSamachar
