Video: खाद वितरण को लेकर किसानों का हंगामा, बोले- फोटोकॉपी कराते-कराते परेशान

बालाबेहट स्थित साधन सहकारी समिति पर किसान सुबह से ही डेरा डालकर खाद की आस में बैठ गए। सुबह 11 बजे सोसाइटी खुली। जिसमें विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में महज 100 किसानों को खाद मिल सकी। इसके बाद भीड़ अधिक हो गई। भीड़ को देखते हुए सोसायटी को बंद कर दिया गया। इस पर दोपहर डेढ़ बजे परेशान किसान सड़क पर बैठ गए और जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन किसान नहीं माने। किसानों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों के प्रदर्शन से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। सूचना पर उपजिलाधिकारी पाली निशांत तिवारी व तहसीलदार रविंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर किसानों की बात सुनी। किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि खाद की कालाबाजारी की जा रही है। गिल्टोरा निवासी किसान संजीव रजक ने आरोप लगाया कि खाद सीमावर्ती मध्यप्रदेश में बेची जा रही है। किसान परेशान हो रहे हैं खाद न मिली तो वह आत्महत्या कर लेंगे। एसडीएम व तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि शनिवार से खाद टोकन प्रक्रिया के अंतर्गत वितरित होगी। प्रतिदिन पांच सौ किसानों को टोकन जारी किए जाएंगे। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर टोकन दिए जाएंगे। अफसरों के आश्वासन पर किसान शांत हो गए और जाम खोल दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 22:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video: खाद वितरण को लेकर किसानों का हंगामा, बोले- फोटोकॉपी कराते-कराते परेशान #SubahSamachar