Video : गोंडा...एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में छात्रा की मौत का मामला, परिजन बोले मेडिकल टीम करें पोस्टमार्टम

लखनऊ रोड स्थित एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस की छात्रा महविश खानम की मौत का मामला अब गंभीर मोड़ ले चुका है। घटना के बाद से छात्रा के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि पुलिस जांच की बात कह रही है। सोमवार को महविश खानम का शव हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला था। महविश एससीपीएम कॉलेज में बीएएमएस की छात्रा थी। कॉलेज परिसर में हुई इस दर्दनाक घटना के बाद जहां छात्रों में दहशत का माहौल है, वहीं परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं। मृतका के पिता ने बेटी की मौत को साजिशन की गई हत्या बताया है। उनका कहना है कि महविश के शरीर पर कई चोटों के निशान मौजूद थे। आरोप लगाया कि उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया गया, ताकि घटना को आत्महत्या का रूप दिया जा सके। परिवार की मांग है कि पोस्टमार्टम स्वतंत्र डॉक्टरों के पैनल से कराया जाए, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके और सच सामने आ सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 09:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video : गोंडाएससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में छात्रा की मौत का मामला, परिजन बोले मेडिकल टीम करें पोस्टमार्टम #SubahSamachar