VIDEO: घने कोहरे की चपेट में तराई, दृश्यता घट कर पहुंची 40 मीटर, स्कूली बच्चों और वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी

श्रावस्ती। तराई लगातार तीसरे दिन बुधवार को घने कोहरे की चपेट में रही। भोर से भी तराई की सड़कें, कस्बा, खेत - खलिहान कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए। कोहरे के चलते दृश्यता घट कर 40 मीटर पहुंच गई, जिसके चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार सुस्त रही। घने कोहरे के चलते सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली छात्र छात्राओं को उठानी पड़ी। छात्र ठिठुरते हुए स्कूलों को जाते दिखे। कोहरे का आलम ये रहा कि बाइक सवारों के जैकेट और स्वेटर भीग गए। कोहरे के चलते सुबह के समय सड़कों पर लोगों की संख्या कम दिखी और वाहन भी फाग लाइट के सहारे गुजरे। वहीं अधिकांश लोग अलाव के इर्द गिर्द बैठे दिखे। कोहरे के चलते लिखता पारा तराई में तीन दिन से जारी कोहरे का असर तापमान पर भी देखने को मिला। भोर के समय न्यूनतम तामपान लुढ़ककर 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया। जिसके चलते लोगों को सीजन की पहली जोरदार गलन का अहसास हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 08:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: घने कोहरे की चपेट में तराई, दृश्यता घट कर पहुंची 40 मीटर, स्कूली बच्चों और वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी #SubahSamachar