VIDEO: पशुधन मंत्री ने बीकेटी में किया गौशाला का निरीक्षण, अव्यवस्था मिलने पर जताई नाराजगी
यूपी के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने बृहस्पतिवार को बीकेटी की इंदारा और महिंगवा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इंदारा गौशाला में जहां पशुधन मंत्री सफाई व्यवस्था से नाखुश दिखे वहीं महिंगवा गौशाला में गोवंशो को सूखा भूसा खाते देखकर मंत्री जी पंचायत सचिव पर बेहद नाराज हुए। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रति पशु 30 रुपए खुराक मिलती थी जिसको बढ़ाकर अब 50 रुपए कर दिया गया है लेकिन गौशालाओं में गोवंशों की हालत ठीक नहीं है। इंदारा गोशाला में हो रही गोबर की सफाई पर पशुधन मंत्री नाराज हुए। उन्होंने इंदारा सचिव और प्रधान प्रतिनिधि अमित गुप्ता को गौसेवा और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 16:23 IST
VIDEO: पशुधन मंत्री ने बीकेटी में किया गौशाला का निरीक्षण, अव्यवस्था मिलने पर जताई नाराजगी #SubahSamachar