Video : सरयू नदी में छोड़े गए 53 घड़ियाल के बच्चे, करेंगे प्रजनन, बढ़ेगी संख्या

विलुप्त हो रहे घड़ियालों को लेकर एक मुहिम के तहत शुक्रवार को लखनऊ के कुकरैल स्थित घड़ियाल पुनर्वास केंद्र से लाए गए 53 घड़ियाल के बच्चे सरयू नदी में छोड़े गए। लुप्तप्राय परियोजना के वन संरक्षक रंगराजू टी व रामनगर के ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी की मौजूदगी में एक-एक करके घड़ियाल के शावक को प्रकृ़तिवास के लिए मुक्त कर दिया गया। अब यह स्वाभाविक रूप से पनप सकेंगे और प्रजनन कर संख्या बढ़ाएंगे। पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीवों के बचाव की दिशा में यह पहल की गई। वन संरक्षक रंगराजू टी ने बताया कि घड़ियाल हमारे नदी तंत्र के महत्वपूर्ण जीव हैं। इनका संरक्षण नदियों के पारिस्थितिक संतुलन के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि कुकरैल के घड़ियाल पुनर्वास केंद्र कुकरैल में इन शावकों को कई महीनों तक सुरक्षित वातावरण में पाला गया था। इन शावकों को सुरक्षित तरीके से नदी तक लाया गया। घड़ियाल संरक्षण सिर्फ वन विभाग की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर पर्यावरण के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाते हैं। उम्मीद है कि आने वाले समय में इनकी संख्या में इजाफा होगा और यह विलुप्तप्राय प्रजाति दोबारा अपनी उपस्थिति मजबूत करेगी। इस मौके पर जिला पर्यावरणीय समिति के सदस्य बृजेश शर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी रामनगरअल्पना पांडेय, टीएसए डॉ. शैलेन्द्र, डॉ. अरुणिमा सिंह, पर्यावरण प्रेमी मोनू भास्कर उपस्थित रहे। डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि लोगों को नदी तट पर स्वच्छता का संदेश भी दिया और लोगों से अपील की कि वे नदी में प्लास्टिक या कचरा न फेंकें, ताकि वन्यजीवों का प्राकृतिक घर सुरक्षितरहसके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 22:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video : सरयू नदी में छोड़े गए 53 घड़ियाल के बच्चे, करेंगे प्रजनन, बढ़ेगी संख्या #SubahSamachar