VIDEO: दुकानदार का फोन लेकर भाग गया युवक, झुमकी की डिब्बी दिखाने की कही थी बात
पीड़ित रमाकांत शुक्ला ने बताया कि वह फैजुल्लागंज के रहने वाले हैं। श्याम ज्वैलर्स बॉक्स के नाम से चौक चौराहे स्थित आनंदी माता मंदिर के पास उनके भाई श्याम की दुकान है। जिस पर वह बैठते हैं। बुधवार दोपहर 12:00 बजे एक युवक आया और उसने झुमकी की डिब्बी दिखाने की बात कही। डिब्बी दिखाने के लिए रमाशंकर जैसे ही गए युवक काउंटर पर रखा मोबाइल लेकर भाग निकला। रमाशंकर शुक्ला ने युवक के खिलाफ चौक थाने में तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से मामले की छानबीन कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 14:47 IST
VIDEO: दुकानदार का फोन लेकर भाग गया युवक, झुमकी की डिब्बी दिखाने की कही थी बात #SubahSamachar