झज्जर में बेरी चौकी और सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में भरा पानी
जिले में सुबह से लगातार बारिश जारी है। बारिश के कारण मुख्य मार्ग और कॉलोनी के अलावा सरकारी कार्यालय में भी पानी भर गया है। बेरी की पुलिस चौकी में तीन से चार फीट तक पानी भर गया है। वहां खड़े वाहन पानी में डूब गए हैं। चौकी को खाली करवा दिया गया है। फिलहाल अस्थाई रूप से चौकी को बेरी थाने में शिफ्ट कर दिया गया है। अब वही लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी जाएगी। आमजन की सुविधा के लिए चौकी के पास दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि वह आम जनता को चौकी के शिफ्ट होने के बारे में जानकारी दे सके। इसके अलावा शहर के सरकारी अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक की बिल्डिंग में भी पानी भर गया है। इस कारण वहां पर कामकाज प्रभावित हो रहा है। ब्लड बैंक में पानी की निकासी की कोई सुविधा नहीं है। इसके अलावा सरकारी अस्पताल में पुराने सिविल सर्जन कार्यालय के पास भी पानी भर गया है। सिविल अस्पताल में आने वाले सभी रास्तों पर पानी भरा है, जिस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लघु सचिवालय के मुख्य गेट के पास काफी मात्रा में पानी जमा है। इस कारण लघु सचिवालय में आने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 12:36 IST
झज्जर में बेरी चौकी और सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में भरा पानी #SubahSamachar