हिसार एनएच 9 पर फटी पानी की लाइन, सर्विस लेन पर किया वाहनों का डायवर्जन

हिसार-सिरसा नेशनल हाइवे पर पानी की लाइन फट जाने से हाइवे बंद करना पड़ा। हाइवे की एक लेन को सर्विस रोड पर डायवर्जन देना पड़ा । मौके पर पुलिस नाका भी लगाया गया। जनस्वास्थ्य विभाग ने सोमवार रात से ही काम शुरु किया। सोमवार देर रात तक काम पूरा कर दिया गया। मंगलवार सुबह हाइवे पर यातायात को बहाल किया गया। सिरसा रोड पर केंद्रीय भैंस अनुसंधान केंद्र के पास स्थित बूस्टिंग जलघर है। इस बूस्टिंग से पानी की लाइन एनएच 9 को पार कर राजकीय पशुधन फार्म की ओर आपूर्ति देती है। रविवार रात अचानक सड़क के बीच पानी की लाइन फट गई। सड़क पर पानी भरने के बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराया गया। एचएसवीपी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच की। पुलिस ने मौके पर दोनों ओर बेरिकेडस लगा कर हाइवे को बंद किया। हिसार से सिरसा की ओर जाने वाले वाहनों को सर्विस लेन पर डायवर्ट किया। रात के समय काम शुरु कराया गया। जिसमें हिसार से सिरसा की ओर जाने वाले लेन में पानी की लीकेज मिली। रोड को करीब 3 मीटर की गहराई तक खोद कर पानी की लाइन को दुरस्त किया गया। रात करीब दो बजे तक लाइन को ठीक करने का काम शुरु किया गया। सड़क पर कीचड़ फैला होने के कारण काम को रोका गया। । एसडीओ अंकुश ने बताया कि लीकेज को बंद करा दिया गया है। हाइवे को दोबारा से चालू कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 07:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार एनएच 9 पर फटी पानी की लाइन, सर्विस लेन पर किया वाहनों का डायवर्जन #SubahSamachar