भाखड़ा मेन ब्रांच में आज से आएगा पानी, फतेहाबाद डिस्ट्रीब्यूटरी में बंद होगा पानी

भाखड़ा मेन ब्रांच में मंगलवार सायं करीब 5 बजे के बाद से पानी छोड़ दिया जाएगा जबकि फतेहाबाद डिस्ट्रीब्यूटरी नहर में पानी को बंद कर दिया जाएगा। यह जानकारी नहरी विभाग के कार्यकारी अभियंता श्याम ढींगरा ने दी। उन्होंने बताया कि भाखड़ा मुख्य ब्रांच में विभाग द्वारा पुन निर्माण का कार्य किया जा रहा था जिसे मंगलवार दोपहर तक पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद पानी को छोडा जाएगा। ढींगडा ने बताया कि मंगलवार से फतेहाबाद डिस्ट्रीब्यूटरी नहर में पानी बंद कर दिया जाएगा क्योंकि उक्त नहर से गोरखपुर प्लांट को जाने वाली नहर का कनेक्शन कार्य 3 दिसंबर के बाद से शुरू कर दिया जाएगा। कनेक्शन जोड़ने का कार्य आगामी 15 से 18 दिन में पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद फतेहाबाद ब्रांच में भी पानी छोड दिया जाएगा। ज्ञात रहे कि नहरी विभाग द्वारा करीबन 70 साल पहले बनी भाखड़ा मेन ब्रांच नहर का पुन निर्माण कार्य करीबन 60 करोड़ की लागत से शुरू किया था जिसके लिए 27 नवंबर तक नहर बंदी ली गई थी लेकिन कार्य समय पर पूरा न होने के कारण उक्त बंदी को एक दिसंबर तक के लिए बढा दिया गया था। अब दो दिसंबर को भाखड़ा मेन ब्रांच में पानी छोडने की तैयारी कर ली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 05:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भाखड़ा मेन ब्रांच में आज से आएगा पानी, फतेहाबाद डिस्ट्रीब्यूटरी में बंद होगा पानी #SubahSamachar