फतेहाबाद में जलभराव से फसलों को हो रहा नुकसान
जिले में दो दिन पहले हुई बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है। गांव बनगांव व मेहूवाला में करीब 500 एकड़ फसल जलभराव से खराब हो चुकी है। सिंचाई विभाग ने बनगांव के खेतों से पानी निकालने के लिए पाइपलाइन डालकर अस्थाई तौर पर जल निकासी का प्रबंध किया है। लेकिन फसलों को नष्ट होने से नहीं बचा सके। किसानों ने बताया कि पिछले 4 सालों से लगातार मानसून के सीजन में फैसले खराब हो जाती है। इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से कोई जल निकासी का स्थाई प्रबंध नहीं किया गया है। नुकसान को लेकर किसानो ने स्पेशल गिरदावरी करवाने की मांग की है। किसानों ने प्रति एकड़ 40 रूपये के मुआवजा दिया जाने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 12:06 IST
फतेहाबाद में जलभराव से फसलों को हो रहा नुकसान #SubahSamachar