भिवानी में पुलिस अधीक्षक आवास के आगे जलभराव, मिल्क प्लांट डूबा

लगातार दूसरे दिन भी तेज बारिश जारी रही। भिवानी-हांसी मुख्य मार्ग पर पुलिस अधीक्षक आवास के आगे तीन फीट तक बरसाती पानी से जलभराव हो गया वहीं उसी के समीप मिल्क प्लांट भी डूब गया। वाहन चालक इसी दरिया के बीच आगवामन करते दिखे। बतां दे कि बरसात के दौरान पुलिस अधीक्षक आवास के आगे बरसाती जलभराव हो रहा है। यहां पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है। हालांकि सड़क भी बरसाती पानी की वजह से टूट गई है। जिसकी वजह से गहरे गड़ढे भी बने हैं। जलभराव की वजह से वाहन चालक गड़ढों की गहराई का अंदाजा भी नहीं लगा पा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में भी बरसाती जलभराव ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 12:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भिवानी में पुलिस अधीक्षक आवास के आगे जलभराव, मिल्क प्लांट डूबा #SubahSamachar