सिरसा: बारिश के बाद खुले में पड़ा भीगा धान, खरीद न होने से शेड भरे

जिले में शाम चार बजे के बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इस कारण मंडी में सुखाने के लिए रखा हुआ धान भीग गया। कालांवाली में शेड के नीचे जगह नहीं होने से खुले में रखा धान भीग गया, जबकि दूसरी ओर रोड़ी में भी ऐसे ही हालात देखने को मिले। किसानों ने अपने स्तर पर तिरपाल की व्यवस्था कर बारिश से भीगने के लिए धान को ढक दिया। इसके बाद भी धान पर बारिश का असर पड़ा है। बता दें कि दोपहर तीन बजे तक जिले में मौसम पूरी तरह से साफ बना रहा । धूप निकलने से किसानों और आमजन ने राहत की सांस ली थी। लेकिन तीन बजे बाद मौसम ने अचानक करवट ली और चार बजे बारिश शुरू हो गई। हालांकि डबवाली जोन में बारिश नहीं हुए लेकिन रानियां, रोड़ी, सिरसा में तेज बारिश हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 07, 2025, 17:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सिरसा: बारिश के बाद खुले में पड़ा भीगा धान, खरीद न होने से शेड भरे #SubahSamachar