ठंड की आहट मौसम में अन्य बीमारियों के साथ हड्डियों में दर्द की बढ़ी समस्या, VIDEO
ठंड के आहट के साथ मौसम में अन्य बीमारियों के साथ हड्डियों में दर्द की समस्या भी बड़ी है। उम्र बढ़ने के साथ खासकर महिलाओं व बुजुर्गों में यह दिक्कत आम हो जाती है। रात के तापमान कम होने से ठंड का अहसास हो रहा है। अस्पताल की ओपीडी में जोड़ों व पुराने चोट वाली जगह पर दर्द की परेशानी लेकर मरीज पहुंच रहे हैं। पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी न मिलने से यह परेशानी हो जाती है। चिकित्सक दवाओं के साथ मरीजों को खान-पान व बचाव की सलाह दे रहे हैं। मौसम के बदलाव से जिला अस्पताल में खांसी, जुकाम व बुखार के साथ साथ हड्डी व जोड़ों के दर्द के मरीजों की संख्या में बढ़ रही है। शनिवार को जिला अस्पताल में 1507 मरीजों की ओपीडी रही। जिनमें 217 मरीज हड्डी की समस्या से पीड़ित थे। हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. कर्ण सिंह चौहान ने मरीजों को दवा के साथ उचित खानपान व देखरेख की सलाह दी। बताया कि सर्दी के मौसम में लोगों के जोड़ों व हड्डियों में दर्द होने लगता है। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों में होती है। जिनके घुटनों में दर्द रहता है। उठने बैठने में परेशानी होती है। इसके अलावा कई ऐसे मरीज हैं जिन्हें हाल ही में डेंगू हुआ है। जिसके चलते उनकी हड्डियां दर्द कर रही हैं। चिकित्सक ऐसे मरीजों को सर्दी से बचाव व प्रोटीन युक्त पदार्थों का सेवन करने की सलाह दे रहे हैं। बताया कि सर्दी शुरू हो रही है। सुबह व शाम ठंड पड़ रही है। सावधानी जरूरी है। बचने के लिए पूरे व गर्म कपड़े पहनें। गर्म भोजन करें। बुजुर्ग कम ही घर से निकलें। हड्डी रोग विशेषज्ञ ने बताया कि मरीजों को व्यायाम करना चाहिए और सर्दी से राहत के लिए ज्यादा से ज्यादा धूप सेकनी चाहिए। इससे हड्डी रोगों से पीड़ित मरीजों को काफी राहत मिलेगी। अस्पताल में सभी प्रकार की दवा मौजूद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 17:22 IST
ठंड की आहट मौसम में अन्य बीमारियों के साथ हड्डियों में दर्द की बढ़ी समस्या, VIDEO #SubahSamachar
