VIDEO : दादरी में पैसेंजर ट्रेन के आगे छलांग लगाई महिला ने की आत्महत्या
भिवानी जिले के गौरीपुर गांव निवासी महिला ने मानहेरू रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका दर्शन देवी (40) का दादरी जीआरपी चौकी पुलिस ने नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की है। जीआरपी चौकी प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि वीरवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे सूचना मिली कि मानहेरू रेलवे स्टेशन के समीप रेवाड़ी-हिसार पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतका की शिनाख्त गौरीपुर निवासी दर्शना देवी के रूप में हुई। इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। जीआरपी चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतका मानसिक रूप से परेशान थी और इसके चलते यह कदम उठा लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 13, 2025, 18:46 IST
दादरी में पैसेंजर ट्रेन के आगे छलांग लगाई महिला ने की आत्महत्या #SubahSamachar