चरखी दादरी: महिला ने ऑलआउट पीकर दी जान, थाने में केस दर्ज
गांव अचीना स्थित अपने ससुराल में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में ऑलआउट (मच्छरों को मारने की दवा) पी ली। इसके प्रभाव से वर्षा उम्र 31 साल की मौत हो गई। झज्जर जिले के जहाजगढ़ गांव निवासी मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया जिसके बाद अचीना ताल चौकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में मृतका के भाई पवन ने बताया कि वर्षा की शादी 12 साल पहले अचीना निवासी राजेश से हुई थी। उनके दो बेटियां और एक बेटा है। गुरुवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि वर्षा ने मच्छर मारने की दवा पी ली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 17:21 IST
चरखी दादरी: महिला ने ऑलआउट पीकर दी जान, थाने में केस दर्ज #SubahSamachar