झज्जर में ट्राला की चपेट में आने से महिला की मौत
थाना बेरी के अंतर्गत आने वाले गांव छुछकवास में ट्राला की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर छुछकवास-दादरी मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगाने की सूचना मिलने के बाद छुछकवास चौकी पुलिस मौके पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने एक बात नही सुनी और बोले प्रशासन के उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाया जाए। वहीं, कुछ देर बार बेरी थाना प्रभारी विकास कुमार व जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने करीब साढ़े 9 बजे जाम लगा दिया था। जानकारी के अनुसार गांव छुछकवास निवासी महिला रेखा पानी भरने के लिए गई हुई थी। तभी तेज रफतार ट्राले ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासन के उच्च अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने ब्रेकर बनवाने की मांग की, जिसका पुलिस ने आश्वासन दिया। उसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। लगभग ढाई घंटे रोड जाम रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 07:58 IST
झज्जर में ट्राला की चपेट में आने से महिला की मौत #SubahSamachar
