महिलाओं ने बैनर पर सिंदूर से धन्यवाद लिखकर सेना को भेजा

युग दधीचि देहदान संस्थान के नेतृत्व में कारगिल गेट मोतीझील पर महिलाओं ने सिंदूर से बैनर पर धन्यवाद लिखकर प्रधानमंत्री व सेना को भेजा। पूर्व महापौर कै. जगतवीर सिंह द्रोण ने मातृ शक्ति को विजय तिलक कर आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि बेटियों ने जिस शौर्य का प्रदर्शन कर पाकिस्तान को धूल चटाई है, उसे वह अगले 50 साल तक नहीं भूलेगा। विधायक नीलिमा कटियार ने कहा कि भारतीय नारी का सिंदूर कितनी ताकत रखता, इसका पता दुश्मन देश को लग चुका है। देहदान अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने कहा कि एक चुटकी सिंदूर की कीमत क्या है, यह भारतीय सेना ने दुश्मन को बता दिया है। आईएमए अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी, नंदिता मिश्रा, शिक्षाविद डॉ. अलका दीक्षित और छाया गुप्ता ने प्रथम हस्ताक्षर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 10, 2025, 18:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


महिलाओं ने बैनर पर सिंदूर से धन्यवाद लिखकर सेना को भेजा #SubahSamachar