यमुनानगर नगर निगम के नए कार्यालय निर्माण को मिली बड़ी सौगात, 40.40 करोड़ की फंडिंग से दूर होगी अड़चन
यमुनानगर नगर निगम को लंबे इंतजार के बाद राहत मिली है। शहरी एवं ग्रामीण विकास विभाग से निगम के नए कार्यालय भवन के लिए चयनित 2.3 एकड़ जमीन के बदले 40 करोड़ 40 लाख 91 हजार रुपये जारी हो गए हैं। इस फंडिंग से निर्माण की सबसे बड़ी अड़चन दूर हो गई है। अब मार्केट कमेटी जगाधरी के खाते में राशि जमा होते ही जमीन की रजिस्ट्री कराकर निगम को सौंप दी जाएगी। नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने बताया कि भवन की ड्राइंग और एस्टीमेट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और जनवरी माह में निर्माण कार्य धरातल पर उतर सकता है। पूरा प्रोजेक्ट लगभग ढाई साल में तैयार हो जाएगा।अमर उजाला ने 16 सितंबर के अंक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, जब फंड न मिलने से जमीन ट्रांसफर अटक गया था। निगम अधिकारियों ने कहा कि यह फंडिंग निगम के विकास कार्यों को गति देगी। हाल ही में हुई निगम बैठक में भी इसकी चर्चा हुई, जहां मेयर और पार्षदों ने शहर के हर वार्ड में विकास पर जोर दिया। लोगों को तीन जगह चक्कर काटने से मिलेगी छुटकारा वर्तमान में नगर निगम का कार्यालय तीन अलग-अलग स्थानों पर चल रहा है, जिससे शहरवासियों को काम कराने के लिए एक जगह से दूसरी जगह भटकना पड़ता है। समय और पैसे की बर्बादी के साथ परेशानी बढ़ रही है। मुख्य कार्यालय रेलवे स्टेशन रोड पर भगत सिंह चौक के पास है, जहां मेयर, निगम आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त, एक्सईएन, एसई समेत ज्यादातर विभाग स्थित हैं। दूसरा कार्यालय जगाधरी में है, जबकि जगह की कमी के कारण इंजीनियरिंग और बिल्डिंग ब्रांच को कन्हैया साहिब चौक स्थित निगम की दुकानों में शिफ्ट कर दिया गया। नए एकीकृत भवन से सभी विभाग एक छत के नीचे आएंगे, जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी। नगर निगम आयुक्त ने कहा कि यह भवन शहर के डीसी कैंप ऑफिस के सामने बनेगा, जो यातायात और पहुंच के लिहाज से सुविधाजनक होगा। निर्माण के दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी, और प्रोजेक्ट का निरीक्षण वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर किया जाएगा। शहरवासी इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं, खासकर दिवाली से पहले विकास कार्यों की गति बढ़ने से उत्साह है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 15:58 IST
यमुनानगर नगर निगम के नए कार्यालय निर्माण को मिली बड़ी सौगात, 40.40 करोड़ की फंडिंग से दूर होगी अड़चन #SubahSamachar
