फतेहाबाद में मैराथन में योगेश और रेनु ने पाया प्रथम स्थान

जिला एड्स नियंत्रण सोसायटी ने जिला स्तर पर एक जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विष्णुदत्त जिला खेल अधिकारी, फतेहाबाद और डॉ. लखबिन्द्र कौर ने की। मैराथन दौड़ को जिला खेल स्टेडियम से झंडी देकर रवाना किया गया। इसमें प्रथम स्थान पर योगेश (बनगांव), रेनु (मानावाली), द्वितीय स्थान पर राजेश (खाबड़ा कलां), निशा रानी (टोहाना), तृतीय स्थान पर कृष्ण (रतिया), पारूल (नहला) रहे। मैराथन में विभिन्न कॉलेजों के रेड रिबन क्लब से जुड़े छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. अंकू अलिशा नोडल अधिकारी, जिला एड्स नियंत्रण सोसायटी फतेहाबाद ने युवाओं को संबोधित करते हुए नशे और एचआईवी/एड्स के खतरे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा एक खतरनाक लत है जो इंसान को शारीरिक और आर्थिक रूप से बर्बाद कर देती है। इंजेक्शन के जरिए नशा करने वालों को एचआईवी का सबसे अधिक खतरा होता है।एचआईवी वायरस हवा में जिंदा नहीं रहता, यह केवल संक्रमित खून, वीर्य, महिलाओं के स्त्राव व मां के दूध से फैलता है। यह वायरस साथ खाने, हाथ मिलाने, लार, आंसू, पसीने या पेशाब से नहीं फैलता। डॉ. अलिशा ने बताया कि आम नागरिक 1097 पर कॉल करके मुफ्त में एड्स से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परामर्शदाता दिनेश ढाका ने कहा कि जब तक युवाओं में खुलकर बातचीत और समाज में जागरूकता नहीं होगी, तब तक इस बीमारी को जड़ से खत्म करना कठिन है। इस मौके पर सुंदर सिहाग, अनिल कुमार, सिकंदर (कोच), रमेश ढाका, रामफल (काउंसलर) सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 15:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद में मैराथन में योगेश और रेनु ने पाया प्रथम स्थान #SubahSamachar