चरखी-दादरी में पैर फिसलने पर कुएं में गिरने से युवती की मौत, चार भाइयों की थी इकलौती बहन
काकड़ोली हट्ठी निवासी एक युवती मंगलवार देर शाम पैर फिसलने से कुएं में जा गिरी। कुछ देर बाद ही उसे बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। बाढड़ा थाना पुलिस ने दादरी नागरिक अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम कराया। पिता रामकुमार के बयान पर इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की गई है। पुलिस को दिए बयान में काकड़ोली हट्ठी निवासी रामकुमार ने बताया कि उनके 4 बेटे और एक बेटी थी। बेटी एमडीयू में बीएससी की छात्रा थी। रामकुमार ने बताया कि वो खेत में रहते हैं और वहां कुआ भी बना है। मंगलवार शाम उसकी बेटी पूजा (25) कुएं के पास गई थी और उसी दौरान उसका पांव फिसल गया। पता चलते ही परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसे कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं, सूचना मिलते ही बाढड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को दादरी नागरिक अस्पताल लाया गया और बुधवार सुबह पुलिस ने कागजी कार्यवाही पूरी कर मृतका का पोस्टमार्टम कराया। मृतका पूजा चार भाइयों की इकलौती बहन थी। जांच अधिकारी एवं एएसआई सोमबीर ने बताया कि मृतका के पिता रामकुमार के बयान पर पुलिस ने इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 14:42 IST
चरखी-दादरी में पैर फिसलने पर कुएं में गिरने से युवती की मौत, चार भाइयों की थी इकलौती बहन #SubahSamachar